Thursday 28 June 2012








जागरण संवाद केंद्र, पानीपत : हरियाणा स्टेट टीचर सेलेक्शन बोर्ड में लेक्चरर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने वाले को अभी राहत नहीं मिली है। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की एकेडमिक रिकार्ड में छूट की हामी भी उनके लिए वरदान साबित नहीं हो रही। एकेडमिक छूट न मिलने से अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराना मुश्किल हो रहा है।
पानीपत की शांति नगर निवासी ललिता शर्मा भी लेक्चरर पद के लिए आवेदकों में से एक हैं। उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बीते मंगलवार को बयान दिया था कि एकेडमिक रिकार्ड की शर्त नहीं रहेगी। बीते दिनों पात्र अध्यापक संघ ने एकेडमिक रिकार्ड मसले पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मुलाकात कर शर्त हटाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर हामी भी भरी। लेकिन बावजूद इसके, आवेदकों को तनिक भी राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के लिए वे सुबह से शाम तक कंप्यूटर पर डटी रहीं, लेकिन लेक्चरर पद के लिए उनके आवेदन साइट पर अस्वीकार कर दिए गए। उन्होंने कहा कि छात्र अब परीक्षा में उच्च अंक आसानी से हासिल कर लेते हैं लेकिन वर्ष 2000 से पहले परीक्षार्थियों के इतने अंक नहीं आते थे। पात्र अध्यापक संघ ने इसी वजह से मुख्यमंत्री से मिलकर एकेडमिक रिकार्ड की शर्त हटाने की मांग की थी।
ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जून है। बोर्ड की तरफ से दिए गए फोन नंबर पर संपर्क साधा गया तो शिक्षा मंत्री का लिखित बयान न आने का हवाला देते हुए छूट से इंकार कर दिया गया। बोर्ड के सदस्य बृहस्पतिवार को हाथों हाथ आवेदन जमा कराने के लिए भी राजी नहीं हैं। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड के इस रवैये से हजारों प्रार्थी आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने एकेडमिक रिकार्ड में छूट सहित आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

Monday 25 June 2012




दूर हों खामियां 
हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती राज्य सरकार की कड़ी परीक्षा लेती दिखाई दे रही है। पदों की संख्या, कैटीगरी, आवेदन के मापदंड, योग्यता आदि के अलावा भर्ती प्रक्रिया जैसे कई मुद्दों पर बार-बार उंगली उठ रही है। वर्षो से रिक्त पदों को एकमुश्त भरने की सरकार की कोशिश तभी साकार रूप ले सकती है जब आवेदन से लेकर साक्षात्कार तक हर पहलू पर गहन मंथन हो और क्रमबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए। सबसे पहले विवादों को रोकना होगा। हरियाणा लोकसेवा आयोग की लेक्चरर भर्ती में तीसरा विवाद सामने आ चुका है। उम्मीदवार के आवेदन पर आपत्ति लगाकर उसे रद कर दिया गया और अजीबो-गरीब तरीके से फिर बुलाकर साक्षात्कार लिया गया। प्रक्रिया में इतने मोड़ आने के बाद सहज रूप से समझा जा सकता है कि आवेदक के साथ कितना न्याय हो पाया होगा। उम्मीदवारी को सही साबित करने के लिए आवेदक ने तमाम दस्तावेज प्रस्तुत किए लेकिन फिर भी विश्वास नहीं किया गया। साक्षात्कार के लिए भी टेलीग्राम से बुलाया गया जो नियमों के अनुसार सही नहीं है। यहां लोकसेवा आयोग की समूची भर्ती प्रक्रिया को संदेह के घेरे में नहीं लाया जा रहा परंतु आयोग को यह तो सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी विसंगतियां बार-बार सामने न आएं। हर आवेदक को चयन न होने के कारणों पर संतुष्ट किया जाना चाहिए, किसी भी पात्र को वंचित नहीं किया जाना चाहिए। माना कि सरकार व शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत हैं पर इसकी कमजोर कडि़यों को भी ढूंढ़कर उनका निराकरण करना आवश्यक है ताकि निर्मल व्यवस्था पर टाट जैसे पैबंद लगाने की नौबत न आए। राज्य में पीजीटी के 15 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। अध्यापक भर्ती बोर्ड का भी गठन हो गया है। इसके बाद टीजीटी और जेबीटी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। तात्पर्य यह है कि अगले कुछ महीनों में गहमागहमी बढ़ जाएगी और यदि प्रक्रिया की खामियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो विवादों के बोझ से मूल उद्देश्य में ही भटकाव आ सकता है। सरकार प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के दावे कर रही है, इस दिशा में काम भी हुआ। शिक्षकों के सभी रिक्त पद भरने के प्रयासों को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। सरकार सुनिश्चित करे कि भर्ती प्रक्रिया पर उंगली न उठे क्योंकि इससे सरकार की छवि और व्यवस्था की विश्वसनीयता सीधे तौर पर जुड़ी है।



Thursday 21 June 2012

public admn same as pol. science










फर्जीवाड़ा रोका जाए
 अपनी अति प्रयोगवादिता के कारण लगातार चर्चा में रहे शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के लिए निजी स्कूलों से अनुभव प्रमाणपत्र लाने की शर्त लगा कर एक ऐसे परोक्ष व्यूह की रचना कर दी है जो आवेदकों की जेब पर तो भारी पड़ ही रहा है, विभाग की विश्वसनीयता भी घिरती नजर आ रही है। स्वयं शिक्षा विभाग को भी अहसास है कि निजी स्कूल संचालकों को लाखों कमाने का धंधा मिल गया है। इसीलिए अनुभव प्रमाणपत्र पर जिला शिक्षा अधिकारी के काउंटर साइन व कुछ अन्य शर्तो से संबंधित हिदायतें जारी करनी पड़ी हैं। चार वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को सीधी भर्ती में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से छूट का शिक्षा विभाग का फैसला निजी स्कूल संचालकों के लिए लॉटरी जैसा तोहफा माना जा रहा है। बड़ी संख्या में निजी स्कूल शिक्षा विभाग के मापदंड पूरे नहीं करते। हर वर्ष इनकी मान्यता रद होने की बात उठती है लेकिन न जाने किस आधार पर इसका नवीनीकरण हो जाता है। बार-बार विभाग की विश्वसनीयता और मापदंडों पर सवाल उठते हैं लेकिन समय बीतने के साथ आवाज धीमी पड़ जाती है। यही निजी स्कूल अब सरकारी नौकरी का आधार बनने जा रहे हैं। मामला आरटीई का हो या बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का, हर अवसर पर शिक्षा विभाग के निशाने पर रहे हैं निजी स्कूल। अब अनुभव प्रमाणपत्र से उम्मीदवारी सुनिश्चित करते वक्त शिक्षा विभाग क्या उन स्कूलों की प्रतिष्ठा का आकलन करेगा? क्या अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के अनुभव प्रमाणपत्र को भी स्थायी मान्यता वाले स्कूलों जितना ही विश्वसनीय माना जाएगा? वैसे स्थायी अध्यापक के पदों के लिए आवेदन शर्तो में पात्रता परीक्षा से छूट के फैसले पर कई सवाल उठे थे। इसे सरकार की शिक्षा नीति के घोर विरोधाभास के रूप में देखा गया था। अब अनुभव प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़े की आशंका भी कई प्रश्नचिह्न लगा रही है। जिस प्रक्रिया का आधार ही संदेहास्पद हो, उससे सुनहरी भविष्य के सपनों की कितनी आस लगाई जाए, आसानी से समझा जा सकता है। अध्यापकों के सभी रिक्त पद भरने की सरकार की तत्परता निश्चित तौर पर सराहनीय है लेकिन सर्वविदित तथ्य है कि जल्दबाजी या एक ही बार में सभी लक्ष्य पूरे करने की उत्कंठा किसी व्यक्ति या संस्था को वास्तविक मार्ग से भटका सकती है। अनुभव प्रमाणपत्रों के नाम पर दुकानदारी न चले और फर्जीवाड़ा भी न हो, यह सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

Sunday 10 June 2012

HTET DATA 1 TO 5 DISTT WISE


HTET DATA 1 TO 5 DISTT WISE


HTET DATA


PGT (Mathematics): NO COMPETITION>> 2133 Posts (Gen-1325, SC-426, BC-213, ESM-106, PHC-62); TET pass: (Gen-703, SC-36, BC-107, Total-846)
PGT (Chemistry): NO COMPETITION>> 1112 Posts (Gen-691, SC-222, BC-111, ESM-55, PHC-31); TET Pass: 921(Gen-701, SC-63, BC-157)
PGT (Physics): NO COMPETITION>> 1158 Posts (Gen-719, SC-231, BC-116, ESM-57, PHC-35); TET Pass: 459 (Gen-345, SC-24, BC-90)
PGT (Geography): NO COMPETITION>> 728 Posts (Gen-452, SC-146, BC-73, ESM-31, PHC-21); TET Pass: 271 (Gen-183, SC-40, BC-48)
PGT (Sociology): NO COMPETITION>> 358 Posts (Gen-223, SC-72, BC-35, ESM-18, PHC-10); TET Pass: 105 (Gen-60, SC-33, BC-12)
PGT (Home Science): NO COMPETITION>> 281 Posts (Gen-175, SC-56, BC-28, ESM-14, PHC-08); TET Pass: 83 (Gen-73, SC-04, BC-06)

PGT (English): VERY STRONG COMPETITION>> 1942 Posts, TET Pass: 7840
PGT (Hindi): VERY STRONG COMPETITION>> 1782 Posts; TET Pass: 10120
PGT (Political Science): STRONGEST COMPETITION>> 312 Posts; TET Pass: 3730
PGT (Economics): VERY STRONG COMPETITION>> 464 Posts; TET Pass: 1941
PGT (Commerce): VERY STRONG COMPETITION>> 444 Posts; TET Pass: 3186
PGT (History): VERY STRONG COMPETITION>> 302 Posts; TET Pass: 1332
PGT (Physical Education): STRONG COMPETITION>> 107 Posts; TET Pass: 229

PGT (Psychology): Nothing can be said 
PGT (Punjabi): Competition only in BC Category
PGT (Sanskrit): No Competition in SC category
PGT (Urdu): BCB Candidates can get disappointment.

Friday 8 June 2012

APPLY ONLINE FORM:


PGT HARYANA ONLINE FORM APPLY

PGT HARYANA ONLINE FORM APPLY

APPLY ONLINE FORM:
http://www.recruitment.cdacmohali.in/hstsb/homepage.aspx 

IMPORTANT INSTRUCTIONS/ INFORMATION FOR APPLYING ONLINE FOR THE POST OF PGT- H.E.S.-II
Note: Before Applying online candidate must have a scaned copy of passport size photograph. Without photograph candidate cannot apply for the job openings. Size of photograph should be less than 120KB. The extension of photo must be .jpg, .gif or .png

1. The candidates have to apply only on-line on web-site http://recruitment.cdacmohali.in from 07th June 2012 to 28th June 2012 up to 5:00 PM. and generate his/her registration number. Once his/her registration number is generated, he/she should get the print of the form. This allotted registration number slip will be used as identification slip at the time of written test, interview and also counseling, if called for. Candidates need not send any application/Documents by Post.

2. Applicant will be allotted online Registration Number printed on the acknowledgement slip containing the details (Registration number and Password). Candidates are advised to not the registration number and password immediately after generating by the system and keep it with him/her confidentially and should not share it with anybody. HSTSB/ CDAC Mohali shall not liable for any breach done by anyone using the registration number and password shared by the candidate.

3. Thereafter the candidate shall have to report to the designated banker (SBI Bank) along with the downloaded Fee Challan for depositing the fee. Application Fee Rs. 500/- for General Category and Rs. 125/- for Reserved Category of Haryana(SC/BC/ESM/PHC). Last Date for Submission of Fees is 29th June 2012.

4. In case the candidate fails to deposit the fee, his/her application shall stand automatically cancelled/ rejected and shall not be considered for further processing.

5. Candidates may apply for more than one post if eligible, by submitting separate application for each post along with separate processing fee.

6. Only On-line registered application forms will be entertained i.e. application sent by post / in person will not be entertained.

7. Candidates are advised to visit http://recruitment.cdacmohali.in website regularly for updates.

8. If by mistake the candidate has filled in wrong data, he/she can correct the data from 07th June 2012 to 28th June 2012 up to 5:00 PM. By entering his/her registration number and password. Henceforth no editing will be done and thereafter data will be locked and no change will be acceptable/ allowed.

9. The Registration slip will be generated after filing the online form. Get the printout (2 copies) of the Registration Slip - cum - Fee Challan.

10. For any clarifications regarding the online filling of the form, the candidate can call at CDAC Mohali help-line numbers 0172-6619054-55 on all working days from 9:00 am to 5.30 pm. Candidates may also send their queries through e-mail at email address enquiry@cdacmohali.in

11. Candidate will be responsible for any mistakes made by him/ her in the on line application form, Haryana School Teachers Selection Board & C-DAC Mohali shall not be responsible or liable in any way.

12. The venue date and time of Test/counseling will be available on the website http://hstsb.gov.in Candidates will not be informed individually about the result and counseling schedule.

New Registration Edit Registration Take Print Again



Home | Haryana School Teachers Selection Board| Contact Us Copyright © 2011
Designed by www.cdacmohali.in
APPLY ONLINE FORM:
http://www.recruitment.cdacmohali.in/hstsb/homepage.aspx 

nai bharti koi khush koi ..................



Advertisement of PGT lecturers in haryana